रेलवे की जमीन पर कब्जा कर के बन रहा माल

👉🏿रेलवे की जमीन पर कब्जा कर के बन रहा माल

फोटो और विवरण: सबसे तेज मीडिया (संजय कुमार)

👉🏿 स्टेट गॉरमिंट की जमीन पर भी कर गए कब्जा

फोटो और विवरण: सबसे तेज मीडिया (संजय कुमार)

👉🏿 आधा हिस्सा पास बाकी पर लाखो की सेटिंग कर गया पुडा अधिकारी

फोटो और विवरण: सबसे तेज मीडिया (संजय कुमार)

Sab SeTez media (Jatinder kumar Sharma ) 8 July जालंधर फगवाड़ा हाईवे रोड पर हवेली के समीप खजूरला गांव जिला कपूरथला के पास रॉयल किंग पैलेस के साथ जो प्रोजेक्ट शुरू हुआ है उसमें इस इलाके के पुडा अधिकारी द्वारा धांधली की गई सामने आई है पता चला है कि यह प्रोजेक्ट को एक से डेढ़ एकड़ तक पास किया गया है जबकि यह पूरा प्रोजेक्ट 5 एकड़ के लगभग में तैयार हो रहा है। सबसे बड़ी बात है यह प्रोजेक्ट के पीछे रेलवे की लाइने निकलती है इस प्रोजेक्ट वालों ने रेलवे की जमीन को भी हड़प लिया है हमारे द्वारा जब रेलवे के उच्च अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने साफ लफ्जो में कहा कि रेलवे ट्रैक से 100 मीटर की दूरी तक रेलवे की प्रॉपर्टी है इस पर अगर कोई भी नया काम शुरू करता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी परंतु जब हमने यहां बन रहे नए प्रोजेक्ट का दौरा किया तो आगे से 1 से 2 एकड़ के बीच पिल्लर खड़े किए जा रहे हैं और पीछे एक एकड़ में भी सेम नक्शे से पिल्लर को खड़ा किया जा रहा है और उसके पीछे लगभग 3 एकड़ में 10 फुट की माइनिंग की जा चुकी है और वहां से रेता निकालकर वहीं पर लगाई जा रही है आसपास वालों का यह कहना है कि माइनिंग आने वाले दिनों में बंद हो जानी है जिस कारण यहां से दिन-रात माइनिंग की गाड़ियां निकलती देखी जा रही थी।

रेलवे लाइनों के साथ जो स्टेट गवर्नमेंट के छप्पर थे इस प्रोजेक्ट में ले लिए गए हैं उन पर पूरी तरह इन्होंने कब्जा कर लिया है सूत्र बताते हैं इसमें पदाधिकारियों ने सांठगांठ करके सेंट्रल गवर्नमेंट की जमीन पर कब्जा करवाया है और यहां से जिस प्रकार माइनिंग हो रही है अगर रेल ट्रैक पूरी तरह से तहस नहस हो सकता है जिस से कई आम लोगो की जान जा सकती है । यहां पर रेलवे द्वारा जो अपने पिल्लर लगाए गए थे इन से भी छेड़छाड़ की गई है यह भी सामने नजर आ रहा है इन्होंने बीच में से पिलरों को उखाड़ कर रेलवे ट्रैक के साथ लगा दिए गए हैं।

सूत्रों का कहना है कि यहां पर एक डमरु एसोसिएशन द्वारा पुडा के अधिकारियों के साथ मिलकर सेटिंग की गई है जिन्होंने दावा किया है इसकी खबर कहीं भी प्रकाशित नहीं होगी और ना ही इसकी शिकायत होगी यह पुडा का अधिकारी वही है जिसकी इन दिनों विजिलेंस जांच चल रही है करप्शन के मामले में और इसके द्वारा होशियारपुर के बाद अब कपूरथला में भ्रष्टाचार का जाल बिछाया जा चुका है जिसमें इस के उच्च अधिकारी भी इस के रंग में रंगते हुए नजर आ रहे हैं अगर इस प्रोजेक्ट की विजिलेंस जांच कराई जाए तो कहीं घोटाले सामने आ सकते हैं।

लैबोरेटरी टेक्नीशियन की कलम छोड़ो हड़ताल 28 ,29 ,और 30 जून को ,सिवल सर्जन और डी सी को मांग पत्र दिया जाएगा।

लैबोरेटरी टेक्नीशियन की कलम छोड़ो हड़ताल 28 ,29 ,और 30 जून को ,सिवल सर्जन और डी सी को मांग पत्र दिया जाएगा ।

सबसे तेज मीडिया 27 जून श्री अमृतसर साहेब(जंडियाला गुरु: विक्रमजीत सिंह /मनजीत) 

मेडिकल टेक्नीशियन एसोसिएशन की अहम मीटिंग कम्युनिटी हैल्थ सेंटर मानांवाला में की गई। इसमें पंजाब सरकार द्वारा लागू किए गए छठे पे कमीशन की रिपोर्ट को सिरे से खारिज करते हुए इस रिपोर्ट को सरकारी कर्मियों के साथ धोखा करार दिया।

इस मौके पर जिला प्रधान कश्मीर सिंह कंग ने बताया कि मेडिकल भत्ता ,मोबाइल भत्ते में बढ़ोतरी ना करना ,और इमरजेंसी ड्यूटी करने के बदले मुफ्त रिहायशी भत्ता बंद करना कर्मियों के साथ ना इंसाफी है। मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नीशियन ने कोविड महांमारी के दौरान सबसे आगे होकर काम किया ,मुख्यमंत्री पंजाब द्वारा इसकी प्रशंसा भी की ।गत समय में जत्थेबंदी द्वारा मीटिंगे की गई और मांग पत्र भी दिए गए लेकिन कोई असर नही हुआ। इसके चलते स्टेट बॉडी ने संघर्ष का रास्ता अख्तियार किया। इसमें 28,29,30 जून को लैबोरेटरी का काम सुबह 9 बजे से 11 बजे तक बन्द रखा जाएगा औऱ रोष प्रदर्शन भी किया जाएगा। सिवल सर्जन और डी सी को मांग पत्र दिए जाएंगे ।सरकार द्वारा मांगे ना मानने की सूरत में लंबे समय की हड़ताल की जाएगी। इस मीटिंग में रजिंदर सिंह महासचिव ,हरजीत सिंह ढिल्लों कैशियर ,सुखविंदर सिंह रंधावा ,प्रेस सचिव नवदीप सिंह ,हरजिंदर सिंह ,दिलबाग सिंह ,बलदेव सिंह झंडेर ,हरदेव सिंह रक्खे, सतविंदर सिंह तरसिक्का ,राजेश शर्मा सिवल हस्पताल ,लखविन्द्र सिंह सोही ,हरजीत सिंह ,रजिंदर थ्रिएवाल ,जगरूप वेरका ,औऱ कंवलजीत सिंह हाज़िर थे ।