लैबोरेटरी टेक्नीशियन की कलम छोड़ो हड़ताल 28 ,29 ,और 30 जून को ,सिवल सर्जन और डी सी को मांग पत्र दिया जाएगा।
लैबोरेटरी टेक्नीशियन की कलम छोड़ो हड़ताल 28 ,29 ,और 30 जून को ,सिवल सर्जन और डी सी को मांग पत्र दिया जाएगा ।
सबसे तेज मीडिया 27 जून श्री अमृतसर साहेब(जंडियाला गुरु: विक्रमजीत सिंह /मनजीत)
मेडिकल टेक्नीशियन एसोसिएशन की अहम मीटिंग कम्युनिटी हैल्थ सेंटर मानांवाला में की गई। इसमें पंजाब सरकार द्वारा लागू किए गए छठे पे कमीशन की रिपोर्ट को सिरे से खारिज करते हुए इस रिपोर्ट को सरकारी कर्मियों के साथ धोखा करार दिया।
इस मौके पर जिला प्रधान कश्मीर सिंह कंग ने बताया कि मेडिकल भत्ता ,मोबाइल भत्ते में बढ़ोतरी ना करना ,और इमरजेंसी ड्यूटी करने के बदले मुफ्त रिहायशी भत्ता बंद करना कर्मियों के साथ ना इंसाफी है। मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नीशियन ने कोविड महांमारी के दौरान सबसे आगे होकर काम किया ,मुख्यमंत्री पंजाब द्वारा इसकी प्रशंसा भी की ।गत समय में जत्थेबंदी द्वारा मीटिंगे की गई और मांग पत्र भी दिए गए लेकिन कोई असर नही हुआ। इसके चलते स्टेट बॉडी ने संघर्ष का रास्ता अख्तियार किया। इसमें 28,29,30 जून को लैबोरेटरी का काम सुबह 9 बजे से 11 बजे तक बन्द रखा जाएगा औऱ रोष प्रदर्शन भी किया जाएगा। सिवल सर्जन और डी सी को मांग पत्र दिए जाएंगे ।सरकार द्वारा मांगे ना मानने की सूरत में लंबे समय की हड़ताल की जाएगी। इस मीटिंग में रजिंदर सिंह महासचिव ,हरजीत सिंह ढिल्लों कैशियर ,सुखविंदर सिंह रंधावा ,प्रेस सचिव नवदीप सिंह ,हरजिंदर सिंह ,दिलबाग सिंह ,बलदेव सिंह झंडेर ,हरदेव सिंह रक्खे, सतविंदर सिंह तरसिक्का ,राजेश शर्मा सिवल हस्पताल ,लखविन्द्र सिंह सोही ,हरजीत सिंह ,रजिंदर थ्रिएवाल ,जगरूप वेरका ,औऱ कंवलजीत सिंह हाज़िर थे ।