जालंधर सबसे तेज मीडिया (हरविंदर अरोड़ा) कनाडा की अरसारा म्यूजिक कम्पनी और पंजाबी मनोरंजन जगत के प्रख्यात प्रोड्यूसर बन्नी शर्मा द्वारा निर्मित गीत “ओही एक सहारा” को यहां 23 मई को रिलीज किया गया। यह गीत वर्तमान वैश्विक संकट कोरोना महामारी में सेवारत फ्रंट लाइनर कोरोना वॉरियर्स पुलिस, स्वस्थ एवं सेवा कर्मियों तथा समाजसेवकों को समर्पित है और यू ट्यूब फेस बुक और अन्य सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। “ओही एक सहारा” को प्रसिद्ध गायक आशु महताब ने गाया है। हमेशा से समाज सेवा और समाज में अवेयरनेस करने के लिए बनी शर्मा ऐसे जतन करते रहते हैं और सुरीले और टैलेंटेड आर्टिस्ट को प्रमोट करते हैं ऐसे ही उन्होंने एक ऐसी सुंदर आवाज जो उसी कड़ी में जुड़ती है और जितनी ही सुंदर आवाज में यह गीत गाया गया उसका श्रेय इस गीत के लेखक लव शेरगिल और संगीतकार सोनू और सन्नी को भी जाता है।इस गीत को सुपर सोनिक स्टूडियो मैं तैयार किया गया व विश्व विख्यात म्यूजिक कंपनी अरसारा द्वारा रिलीज किया गया।
इस गीत को रिलीज करने की रसम अदायगी जालन्धर देहाती पुलिस के प्रमुख एस.एस.पी नवजोत सिंह माहल ने की। इस अवसर पर डी.एस.पी जसबीर सिंह राय, प्रोड्यूसर बन्नी शर्मा और गायक आशु महिताब भी उपस्थित थे। अगर ऐसे ही प्रमोटर सिंगर म्यूजिक डायरेक्टर और कंपनी समाज को सीख देने वाले गीतों को प्रमोट करें तो हमारे समाज में काफी सुधार हो सकता है क्योंकि युवा पीढ़ी पर सीधा सीधा असर आज चैनल और सोशल मीडिया का पढ़ रहा है बनी शर्मा का जे प्रयास रंग लाएगा आधारा सबसे तेज मीडिया बनी शर्मा को शुभकामनाएं भेंट करता है🌹