एक्साईज विभाग की लंमा पिंड में छापेमारी, ठेकेदार पंडत की 108 पेटी शराब बरामद ? और कहां से आई जे शराब और जालंधर में कितने ठेकों पर ऐसे हो रही है शराब की बिक्री एक्साइड विभागीय पर बड़ा सवाल ?
जालन्धर (सबसे तेज मीडिया) 30 जनवरी जितेंद्र कुमार शर्मा :- एक्साईज विभाग जालन्धर ने आज लंमा पिंड चौंक मे स्थित शराब के ठेके से दूसरे शहर से मंगवाई गई शराब बरामद की है। विभाग को सूचना मिली थी कि ठेकेदार पंडत शराब बाहर से मंगवा कर सस्ते भाव में बेच रहा है जिसके बाद मौके पर एक्साईज विभाग टीम ने छापेमारी कर क्रेजी रोमियो मार्का की 108 पेटी शराब जब्त कर ली और आगे की जांच चल रही है जहां जे ? चिन्ह लगता है कि जैसे पंजाब हाई अलर्ट पर है और किसानों का संघर्ष चल रहा है पुलिस की मुस्तैदी बनी हुई है फिर भी बाहर की शराब कैसे पंजाब जालंधर में शिखरों पर धड़ल्ले से बिक रही है जो एक्साइज पॉलिसी की उल्लंघन तो हो ही रहा है साथ ही साथ पंजाब सरकार का अक्षय भी आम लोगों में खराब हो रहा है लोगों का कहना है कि सरकार का निरंतर डिपार्टमेंट ऊपर नहीं है जिसकी वजह से यह अन्नअधिकारित काम धड़ल्ले से चल रहे हैं अब देखना यह होगा कि विभाग द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है क्योंकि एक्साइज डिपार्टमेंट को अगर कोई आम नागरिक ठेकों पर हो रहे उल्लंघन के बारे में बताता है तो डिपार्टमेंट उनको बहुत ही हल्के में ले कर छोड़ देता है और कहता है कि सरकार के रेवेन्यू के लिए एक्साइज डिपार्टमेंट को कार्रवाई करने पर कई तरह की बंदिशें है क्योंकि ठेकेदार सरकार को रेवेन्यू दे रहे हैं उनको नुकसान ना हो और सरकार का रेवेन्यू पूरा हो सके लेकिन कुछ मनॉपुली बनाकर बैठे पुराने शराब से जुड़े कारोबारी अपने कोटे को पूरा करने के लिए जा अतिरिक्त पैसा कमाने के चक्कर में अपनी तोड़ जोर से और ऊंची पहुंच से विभाग के अधिकारियों से मिलीभगत के आपने कोटे की शराब को एक नंबर में बेचने की ताक में रहते हैं और कि कैसे सरकार की आंखों में धूल डालकर अपना मुनाफा कमा सके इसमें एक्साइज डिपार्टमेंट के भी कुछ अधिकारी ठेकेदारों का पूरा साथ देते हैं इसी वजह से बाहर की शराब ठेकों पर बिक रही है और एक दूसरा ग्रुप अपने अपने पैसे कमाने के चक्कर में एक्साइज पॉलिसी की सरेआम धज्जियां उड़ा रहा है जहां पर जेवी समझना मुश्किल है कि जैसे ठेकेदारों ने जालंधर मैं ग्रुपों का सिंडीकेट बनाया है उसी में से ऐसे एक आधा ग्रुप है जो उनके साथ मिलकर काम नहीं कर रहा क्या उस ग्रुप को सिंडिकेट की मनॉपुली और आपने से बाहर जाते हुए ग्रुप को दबाव और ऊंची पहुंच से परेशान तो नहीं किया जा रहा अब इन्वेस्टिगेशन का विषय यह है कि जालंधर में सिंडीकेट का क्या मतलब बनता है इसके संबंध में सबसे तेज मीडिया ग्रुप समूह की ओर से बड़ी मुहिम चलाई जा रही है जिसका खुलासा आने वाले एपिसोड में किया जाएगा और लगातार हो रही एक्साइज पॉलिसी 2020/21 कि उल्लंघन को प्रमुखता से छापा जाएगा