सरकारी नौकरी छोड़कर आप में शामिल हुए मनोज पुंज हो सकते हैं सेंट्रल हलके के उम्मीदवार

सबसे तेज मीडिया (जितेंद्र कुमार शर्मा )जालंधर सेंट्रल हलके में घमासान, सरकारी नौकरी से इस्तीफा देकर मनोज पुंज आम आदमी पार्टी में शामिल खो गए हैं वह प्रोविडेंट फंड विभाग से इस्तीफा देकर मनोज पुंज ने भी आप में एंट्री कर ली है और सेंट्रल हलके के टिकट के लिए दावेदारी भी पेश कर दी है। मनोज पूज को शनिवार तलवंडी साबो की आप की विधायक प्रोफेसर बलजिंदर कौर ने चंडीगढ़ में पार्टी में शामिल करवाया है।प्रोविडेंट फंड विभाग से इस्तीफा देकर राजनीति में आए मनोज पुंज चंडीगढ़ में आप में शामिल हुए हैं।जालंधर। आम आदमी पार्टी (आप) के सेंट्रल हलके में टिकट को लेकर घमासान अब साफ नजर आना शुरू हो गया है। प्रोविडेंट फंड विभाग से इस्तीफा देकर मनोज पुंज ने भी आप में एंट्री कर ली है और सेंट्रल हलके के टिकट के लिए दावेदारी भी पेश कर दी है। मनोज को शनिवार तलवंडी साबो की आप की विधायक प्रोफेसर बलजिंदर कौर ने चंडीगढ़ में पार्टी में शामिल करवाया है। मनोज से पहले भी पिछली बार आप से चुनाव लड़ चुके डा. संजीव शर्मा सहित कई नेता दावेदारों की दौड़ में शामिल हैं। यहां पर जो भी बताना बनता है कि बीते रोज बिजली समझौते रद न करने पर फूंका कैप्टन का पुतला, डीसी आफिस पर प्रदर्शन भी कर चुके हैं

आम आदमी पार्टी में शामिल हुए मनोज पुंज और आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी वह कार्यकर्ता फोटो :- सबसे तेज मीडिया जितेंद्र कुमार शर्मा

प्रोविडेंट फंड विभाग में रहते हुए मनोज पुंज अखिल भारतीय मजदूर संघ पंजाब के कोषाध्यक्ष, ह्यूमन राइट्स ऑफ इंडिया और फिल्म इंडस्ट्री से भी जुड़े हुए हैं और समाज सेवा करने के लिए भी हमेशा तत्पर रहते हैं पढ़े-लिखे इंटेलिजेंट और खुशाल सुबह के मालिक मनोज पुंज का आप में आना आप पार्टी के लिए अच्छा संदेश है अब यह देखना होगा कि पार्टी हाईकमान सेंट्रल हलके से योग्यता के आधार पर कैंडिडेट की सिलेक्शन करती है कि और किसी को कैंडिडेट घोषित करती है आने वाले दिनों में यह सब कुछ देखने को मिलने वाला है यह भी यह भी पता चला है कि मनोज पुंज बहुत सारी संस्थाओं के साथ भी जुड़े हुए हैं और सेंट्रल हलके में अच्छी पकड़ रखते हैं मनोज पूंजी की किस्मत का फैसला अब पार्टी हाई कमांड और पार्टी वर्करों आम वोटरों के हाथ में होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published.