जालंधर डवेलपमेंट अथॉरिटी पूडा विभाग ने की सख्त कार्रवाई गांव भाखरियाना में काटी गई थी दो अनअधिकारिक कॉलोनीया सबसे तेज मीडिया जितेंद्र कुमार शर्मा 17 मार्च आज जालंधर डिवेपलमेंट अथॉरिटी की ओर से गांव भाखरियाना में काटी गई दो अवैध कॉलोनियों को डिमोलिश करके सख्त कारवाई की गई है क्योंकि यह अन लीगल कॉलोनी होंद में आ रही थी जिसकी शिकायतें बार-बार विभाग को मिल रही थी जिसके चलते आज विभाग की ओर से कॉलोनियों को डिमोलिश कर दिया गया है विभाग के पास शिकायतें आ रही थी कि गांव भाखरियाना में दो अवैध कालोनियों को काटा जा रहा है जिस के संबंध में सबसे तेज मीडिया की टीम की ओर से आवाज उठाई गई थी जिस पर कारवाई करते हुए जालंधर डिवालपमेंट अथॉरिटी पुड्डा में दोनों कॉलोनियों को डिमोलिश कर दिया है | अब देखना यह होगा की आगे क्या कार्रवाई होती है? मीडिया ग्रुप को सबसे तेज मीडिया की विशेष रिपोर्ट चलता (भाग 3)
Sir Very Informative News Thanks
Sir next news I waiting
Sir your YouTube video not cooming