जालंधर के भीड़ भाड़ वाले एरिया दिलकुशा मार्केट में देखिए क्या हुआ?

( सबसे तेज मीडिया ):- जालंधर जितेंद्र शर्मा:-11 फरवरी दिलकुशा मार्केट मैं ट्रैफिक की समस्या बढ़ती जा रही है जिसको देखते हुए बीते दिनों दिलकुशा मार्केट जालंधर की तरफ से ट्रैफिक कमिश्नर पुलिस को शिकायत दी गई थी जिसके बाद PPS हरविंदर सिंह ने प्लाजा चौक दिलकुशा मार्केट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया तक रोड को वन वे घोषित कर दिया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया वाली रोड से आवाज आई के दिलकुशा मार्केट जाने को वाहनों के जाने पर मुकम्मल रोक लगाई गई है। इसके बावजूद अगर कोई वाहन चालक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया वाली रोड से अंदर को आएगा या इस रोड पर अपने वाहन पार्क करेगा उसेक खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के अधीन मामला दर्ज किया जायेगा। वाहन चालकों को अपील की जाती है कि वह अपने वाहन को इस रोड पर पार्क ना करें सही जगह पर लगाएं। किसी तरह की जानकारी के लिए ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन नंबर 0 181- 22 27296 पर संपर्क कर सकते हैं और किसी भी तरह की समस्या के लिए सबसे तेज मीडिया न्यूज़ चैनल और दैनिक इवनिंग न्यूज़ पेपर में खबर प्रकाशित करने के लिए हमारा संपर्क नंबर 93564 66643 पर संपर्क कर सकते हैं और समाज और संसार से जुड़ी नेशनल इंटरनेशनल लोकल खबरों के लिए हमेशा अपडेट रहें और www.sabsetezmedia.com
और यूट्यूब चैनल सबसे तेज मीडिया पर विजिट करें और अपनी समस्या बताएं जो हम आप की न्यूज़ प्रमुखता से प्रकाशित कर सकें और आपकी समस्या का हल हो सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *